Home बुरहानपुरअत्याधुनिक हेक्साकॉप्टर ड्रोन से आंसू गैस दागने की प्रक्रिया का सफलतापूर्वक अभ्यास संपन्न

अत्याधुनिक हेक्साकॉप्टर ड्रोन से आंसू गैस दागने की प्रक्रिया का सफलतापूर्वक अभ्यास संपन्न

by TAFAZZUL HUSAIN MULAYAMWALA

बुरहानपुर/19 जुलाई, 2023/- मध्यप्रदेश का बुरहानपुर जिला, पहला ऐसा जिला बन गया है जिसके पास हाईटेक हेक्साकॉप्टर ड्रोन सुविधा उपलब्ध है। आज जिले में जिला प्रशासन के पास हाईटेक ड्रोन है, जो एक साथ 6 गैस शेल ले जाने में सक्षम है।  प्रशासन द्वारा टेक्नोलॉजी का उपयोग कर सुशासन के उद्देश्य को पाने की यह एक पहल है। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की आवश्यकताओं एवं विभिन्न राहत एवं सुरक्षा कार्यो के बेहतर क्रियान्वयन के उद्देश्य से सोरिंग एरोटेक प्रा.लि.कंपनी इंदौर के माध्यम से यह ड्रोन तैयार करवाया गया है। इस ड्रोन की मुख्य खासियत यह है कि, यह कार्बन फाइबर मटेरियल से तैयार किया गया है तथा हेक्साकॉप्टर है अर्थात इसमें 6 प्लेट है। ड्रोन का वजन 16 किलोग्राम है। इसकी पेलोड क्षमता 8 से 10 किलोग्राम की है। इसका फ्लाईट टाईमिंग 45 प्लस मिनट है।

ड्रोन में बीएलडीसी मोटर इलेक्ट्रिक प्रोपलसन का इस्तेमाल किया गया है। अत्याधुनिक ड्रोन की निर्माण लागत 15 लाख रूपये है। ड्रोन में चार बैटरी लगी है जिनकी क्षमता 16000-16000 एम.ए.एच. है। बैटरी फास्ट चार्जिंग है जो 30 मिनट में चार्ज हो जाती है। इस अत्याधुनिक ड्रोन को 4 से 6 किलोमीटर रेंज से ऑपरेट किया जा सकता है। इसमें आरजीबी नाईट विजन (इन्फ्रारेड) कैमरा इस्तेमाल किया गया है। ड्रोन में लगे कैमरे में 10 एक्स जूम की सुविधा है। जिसके माध्यम से पिनपाईंट एक्शन भी लिया जा सकता है।

जिला प्रशासन द्वारा 8-9 महीने पूर्व से ही अत्याधुनिक ड्रोन निर्माण की कार्ययोजना एवं प्रस्ताव तैयार कर लिया गया। इस हेतु सोरिंग एरोटेक प्रा.लि.कंपनी इंदौर के श्री ललित नागापुरकर एवं उनकी टीम सदस्यों द्वारा यह ड्रोन तैयार किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य जिले की आवश्यकता अनुसार कार्य एवं सुविधायें प्रदान करना है।
यह ड्रोन एक साथ 6 आंसू गैस छोड़ सकता है, जो जटिल एवं संवेदनशील परिस्थितियों पर नियंत्रण स्थापित करने में मदद करेगा। यह ड्रोन आपदा के समय फूड पैकेट, शुद्ध पेयजल, मेडिसीन सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रभावित नागरिकों तक पहुँचायेंगा। इसी कड़ी में आज जिला पुलिस लाईन में अत्याधुनिक ड्रोन का ट्रायल रन किया गया। जिसमें आंसू गैस दागने की प्रक्रिया का सफलतापूर्वक अभ्यास किया गया। जिला प्रशासन द्वारा इस तकनीक का उपयोग आगे अन्य ऑपरेशनों में भी किया जायेगा।

इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा, वनमण्डलाधिकारी श्री विजय सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, पुलिस विभाग, प्रशासनिक अमला सहित मीडिया के साथीगण मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment