बुरहानपुर/ समस्त कार्यालय प्रमुख सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें। यह निर्देश आज कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने सभी विभागांे को दिये। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन के तहत प्राप्त शिकायतों का संतुष्टीपूर्वक निराकरण किया जाये। सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वसूली कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर व नेपानगर तथा एसडीओ फोरेस्ट को निर्देश दिये कि वन अधिकार संबंधी पट्टों का सत्यापन करने हेतु शेड्यूल तैयार कर प्रस्तुत करें।
जनजातीय कार्य विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की तथा संबंधितों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनकल्याण संबंल योजना, आयुष्मान कार्ड, ईकेवायसी सहित समय-सीमा पत्रकों की गहनता से समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि, पत्रकों का निराकरण प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक दुबे, अपर कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंघाडे़, संयुक्त कलेक्टर श्रीमति हेमलता सोलंकी, एसडीएम बुरहानपुर श्रीमति पल्लवी पुराणिक, एसडीएम श्री अजमेर सिंह गौड़, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति परिहार, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार, जिला परिवहन अधिकारी श्री भूरिया सहित अन्य जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।