मध्य प्रदेश के इंदौर में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी पर हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया. वहीं, वहां मौजूद दूसरे पुलिसकर्मी ने तत्काल इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. हालांकि, पुलिस की टीम ने छापेमारी कर दो बदमाशों को अरेस्ट कर लिया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों से उठक-बैठक कराई और साथ लेकर उनका इलाके में जुलूस निकाला.
जख्मी पुलिसकर्मी इंदौर के परदेशीपुरा थाने में पदस्थ है. उसका नाम रोशन यादव है. बताया जा रहा है कि रोशन और उसका साथी आरक्षक भोला बाइक से इलाके में गश्त कर रहे थे. इसी बीच दोनों को एक बाइक पर तीन बदमाश घूमते हुए नजर आए. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोककर जब उनकी तलाशी ली तो एक आरोपी के पास चाकू निकला.
पुलिसकर्मियों पर बोला हमला
पुलिसकर्मी तीनों को पकड़कर थाने ले जाने की कोशिश करने लगे. तभी तीनों बदमाश दोनों पुलिसकर्मियों पर टूट पड़े. इस दौरान अपराधियों ने पहले तो दोनों पुलिसकर्मियों से मारपीट की फिर चाकू से रोशन यादव पर हमला बोल दिया. इस हमले में रोशन यादव चेहरा बुरी तरह से जख्मी हो गया है.
जिस जगह पर अपराधी घटना को अंजाम दिए थे, वहीं पर ले जाकर पुलिस ने दोनों से उठक-बैठक कराई. साथ ही उनको साथ में लेकर इलाके में जुलूस भी निकाला. इस दौरान बदमाश कहते हुए नजर आए कि अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है.
तीसरे अपराधी की तलाश में जुटी पुलिस
इस पूरे मामले में डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि चाकू से हमला करने वाले आरोपी और एक अन्य के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. वहीं, फरार तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है. पुलिस अफसर ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में अपराध के कई केस दर्ज हैं. जिन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है, उनकी संपत्ति के बारे में भी जानकारी निकाली जा रही है.