बॉयफ्रेंड संग भागी 2 बच्चों की मां
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेम-प्रसंग का अनोखा मामला सामने आया है. जहां दो बच्चों की मां एक युवक के प्यार में पड़कर उसके साथ भाग गई. प्रेम-प्रसंग का यह मामला शिवपुरी-जिले के पोहरी विधानसभा के बैराड़ थाना क्षेत्र का है. बैराड़ पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर महिला की गुमशुदगी दर्ज करते हुए महिला को सागर से बरामद कर किया है. महिला से पूछताछ में पता चला है कि एक युवक से उसे इंस्टाग्राम पर प्यार हुआ था. वह महिला अपने दोनों बच्चों के साथ सागर के युवक के साथ भाग गई थी.
अब महिला न तो अपने मायके जाना चाहती है. न ही वह ससुराल जाना चाहती है. पुलिस ने कार्रवाई के बाद दोनों बच्चों को अपने पति को देकर महिला फिर लापता हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार बैराड़ के ग्राम पटेवरी की रहने वाली एक 23 वर्षीय महिला का विवाह कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा निवासी युवक से हुआ था.
महिला के एक 5 साल की बेटी और एक साल का बेटा है. कुछ महीने पूर्व महिला की दोस्ती सोशल साइट इंस्टाग्राम पर सागर के रहने वाले शुभम पटेल से हुई थी. दोनों के बीच बातचीत मैसेज व फोन पर होने लगी थी. पति व ससुराल के लोगों को इसकी जानकारी लग गई.
12 जुलाई की रात भागी महिला
इस पर उन्होंने महिला को काफी समझाया. फिर महिला के साथ मारपीट तक कर दी. इसके बाद महिला ने अपने पिता को फोन लगाकर लुकवासा बुला लिया. फिर अपने मायके पटेवरी आ गई. पटेवरी से महिला 12 जुलाई की रात अपने दोस्त शुभम के साथ दोनों बच्चों को लेकर सागर भाग गई.
पकड़े जाने पर पति के पास छोड़ दिए बच्चे
इधर मायके पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो बैराड़ पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए पड़ताल की. महिला व बच्चों को सागर से बैराड़ लेकर आई. रविवार की शाम को पुलिस कार्रवाई के बाद पुलिस ने महिला को छोड़ दिया. इसके बाद महिला अपने दोनो बच्चों को पति के पास छोड़कर चली गई.
पुलिस का कहना है कि परिजनों ने उसे काफी समझाया लेकिन न तो उसने पति की बात मानी और न ही पिता की. परिजनों का मानना है कि वह फिर से शुभम के पास सागर ही जाएगी. यहां बताना होगा शुभम शादी समारोह में फूल माला से स्टेज सजाने का काम करता है.
ससुराल और मायके में भी नहीं रहना चाहती महिला
इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि महिला की गुमशुदगी परिजनों में थाने में दर्ज कराई थी. हम उसे सागर से लेकर आए हैं. अब वह मायके व ससुराल में रहना नहीं चाहती है. चूंकि महिला बालिग है, तो हमने उसके बयान लेने के बाद उसको छोड़ दिया है. उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर किसी शुभम पटेल से हुई थी.