बुरहानपुर- मराठा सेवा संघ जिलाध्यक्ष आशीष भगत ने बुरहानपुर आयुक्त को पत्र लिखा। पत्र में कहा कि विगत दिनों बुरहानपुर में हुई भारी बरिश से जीजा माता प्रतीमा स्थल परिसर की बाउंड्री वॉल टूट गई थी। आपने भी जागरूकता से दो बार स्थल निरक्षण किया था। आपका यह कार्य सराहनीय कार्य था।लेकिन आज तक प्रतीमा स्थल पर कार्य की शुरुवात नहीं हुई है।आप इस प्रतिमा स्थल की बाउंड्री वॉल निर्माण की जल्दकार्रवाई करे।ताकि भविष्य में किसी भी तरह से यह स्थान सुरक्षित रहे।