*बुरहानपुर :-* माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा श्री राहुल गांधी जी की सजा पर रोक लगाने की खुशी में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री उबैद उल्लाह एवं युवा कांग्रेसविधानसभा अध्यक्ष नज़ीर अंसारी के नेतृत्व में मिठाई खिलाकर, फटाखे फोड़कर,राहुल गांधी जिंदाबाद से नारे के साथ कमल तिराहे पर जश्न मनाया गया।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सिंह रघुवंशी ने कहा कि सत्य की विजय हुई है। राहुल गांधी जी को परेशान करने की कोशिश नाकाम हुई है और इस देश की न्यायपालिका पर हमारा विश्वास है। वह दृढ़ है।
श्री अजय सिंह रघुवंशी ने कहा कि भाजपा सरकार राहुल गांधी जी को परेशान करने के उद्देश्य उनके खिलाफ झूठे मुकदमे लगाकर लगातार परेशान करने की कोशिश कर रही है। लेकिन देश की जनता एवं पूरी कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी जी के साथ है। और निश्चित ही 2024 में केंद्र में राहुल गांधी जी के नेतृत्व में सरकार बनेगी।
कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी नगर निगम अध्यक्ष अनिता अमर यादव,कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष श्रीमती गौरी शर्मा ,नेता प्रतिपक्ष अकील औलिया अमर यादव पार्षद इस्माइल अंसारी , पार्षद अजय उदासीन, पप्पू पाटिल,ग्रामीण संगठन मंत्री अशोक पाटिल,वसंत चौहान रफीक गुल मोहम्मद,बबीता वास्कले जाकिरा शाहीन सचिन व्यास फैसल खान राजेश पवार कमलेश शाह दिनेश शर्मा मुशरफ खान राजेश पवार रईस डिस्कवाला श्याम बन्नतवाला, पार्षद हमीद डायमंड, पार्षद आसिफ खान, पार्षद इनाम अंसारी,पार्षद अजय बालापुरकर,अधिवक्ता फरीद शाह अधिवक्ता विनय शाह अधिवक्ता दिनेश संगपाल अजय बालापुर राजेश महाजन एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शोराब कुरैशी इरफान खान नौशाद अहमद गुलाम महबूब सैयद फारूक सज्जाद खोकर मोहम्मद शाहजान फरदीन खान आबिद खान नितिन गांवले,रमेश सिरसाट, सुकलाल शिरसाट, दीपक जंगले शांताराम नितिन गवले अब्दुल सत्तार शौकत खान मोहम्मद वसीम इमरोज खान जावेद अंसारी अरबाज खान अब्दुल रहीम सिराज बाबा हुज़ैर अंसारी शाहरुख खान नानू महाजन सुधाकर महाजन अकरम बागवान खालिद मंशा राजू गवली बालापुसे संजय लाहगे आदि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे