अ
नुदान प्राप्त शिक्षक संघ बुरहानपुर इकाई द्वारा नवागत जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी का पुष्पा हार द्वारा स्वागत किया गया जिलाध्यक्ष अतुल चवरे ने अनुदान संबंधी जानकारी दी इस दौरान संघ के सचिव फरीद खान उपाध्यक्ष रविंद्र लोखंडे एवं कोषाध्यक्ष सुनील ओझा तथा प्राचार्य श्री मुझालदा सर श्री गणेश स्कूल एवं श्री जावरकर सर भारतीय स्कूल एवं संघ के सदस्य टी जे मुफ्ती सर, किशोर अग्निहोत्री उपस्थित थे