ुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह शेरा भैय्या आज सैफी गोल्डन जुबली कादरिया कॉलेज में पहुचे,वहां जाकर कालेज साथियों के साथ पौधा रोपण कर पेड़ बचाने का सन्देश दिया ‘पेड़ है तो कल है’.!!
कॉलेज परिवार द्वारा शेरा भैय्या का स्वागत, अभिनन्दन किया यह सम्मान पाकर शेरा भैय्या ने सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया
इस दौरान कालेज निदेशक प्रोफेसर सुश्री सलीम जी, प्रिंसिपल सिद्दीकी सर जी, वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. उस्मान अंसारी, प्रोफ़ेसर इस्माइल बफ़ाती, श्री राम जाधव सर, संचालन असगर अली टाकलीवाला जी, मंसूर सेवक जी, मोहम्मद व्यापारी साहब, विधायक प्रतिनिधि निर्मित शाह, कलीम पहलवान, एजाज खान,हुसैन भाई, बट्टू भाई , फहद भाई सहित अन्य साथी उपस्थित हुए.