विश्व प्रसिद्ध दरगाह-ए-हकीमी के 77 वे स्वतंत्रता दिवस मनाया गया*

admin

August 15, 2023

ुरहानपुर स्तिथ विश्व प्रसिद्ध बोहरा समाज के धर्मिक स्थल दरगाह-ए-हकीमी में आज 77 वे स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि शिक्षा विद आंनद चौकसे जी ने राष्ट्रीय ध्वज इस अवसर पर दरगाह प्रबंधक कमेटी शेख शब्बीर भाई उप प्रबंधक शेख मुस्तुफा भाई उज्जैनी,शेख मंसूर सेवक,हुजेफा मुलायाम वाला सहित जिया ईनामदार, अब्दुल कादर भाई आदि ने शिरकत की।
तफज्जुल हुसैन मुलायाम वाला ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दरगाह प्रबंधन द्वरा 500 का वरक्षारोपन किया गया जिसमें अलग अलग किस्म के पौधे अतिथियों ने दरगाह परिसर में रोपे।
इस अवसर पर शिक्षा विद आनन्द चौकसे जी का शॉल ओढ़ाकर स्वागत दरगाह प्रबंधक कमेटी द्वारा किया गया

Sharing Is Caring:

Leave a Comment