ेश के विभिन्न हिस्सों में मनाए जाने वाले तीज त्यौहार को बुरहानपुर में भी पहली बार विभिन्न समाज की महिलाओं ने बडा आयोजन कर हर्षोल्लास के साथ यह त्यौहार मनाया यह जानकारी देते हुए श्रीमती हरप्रीत कीर ने बताया कि सावन महीने में मनाए जाने वाले इस त्यौहार को बुरहानपुर में भी पहली बार बड़े पैमाने पर विभिन्न समाज की महिलाओं ने यह त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया, पंजाब में इसे तीया दी तीज कहा जाता है और अन्य प्रदेशों में इसे हरियाली तीज कहा जाता है इस अवसर पर बुरहानपुर में महिलाओं ने सावन के गीतों पर नृत्य किया सावन के गीत गाए हरी चूड़ियों का को ग्रहण किया विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे बेस्ट वॉइस, बेस्ट सिंगर, बेस्ट रैंप वॉक और बेस्ट ड्रेस के अवार्ड भी रखे गए थे और अंत में तीज क्वीन का इनाम रखा गया था जिसमें बेस्ट वॉइस का इनाम राखी मिश्रा को दिया गया तीज क्वीन का इनाम नूपुर अग्रवाल को मिला बेस्ट ड्रेस का इनाम सिम्मी सैनी को मिला कार्यक्रम की सफलता के लिए हरप्रीत कीर ,रिचा सलूजा, रितु कीर, शिखा शर्मा ,दीपिका तारकस, सिल्की सलूजा ,जोली चीमा आदि ने सभी महिलाओं का आभार माना