म
नावर:-
नगर सहित क्षेत्र में हुई लूट, चोरी व डकैती की घटनाओं में शामिल बदमाशों की पुलिस द्वारा लगातार धरपकड़ की जा रही थी । जिसमें ग्राम टोंकी में हुई सनसनीखेज चोरी में कुख्यात बदमाश शेरू को अपने दो साथियों के साथ पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने तीन किमी पहाड़ी क्षेत्र के जंगल में दबीस देकर बदमाषांे को गिरफ्तार किया।
प्रेस वार्ता में एसडीओपी धीरज बब्बर ने बताया कि क्षेत्र में हुई लूट, चोरी व डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ ही लगातार बदमाशों की धर पकड़ की जा रही थी। जिसमें आरोपित 23 वर्षीय राहुल पिता कालूसिंह निवासी लुन्हेरा सड़क व 26 वर्षीय जगदीश पिता भूरेसिंह बिलगांवपूरा अवल्दामान को गंधवानी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर एक क्विंटल अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपितो को सख्ती से पूछताछ करने पर ग्राम धामाखेड़ी के षेरू पिता बदन से उक्त गांज लेना बताया था। जिस पर थाना प्रभारी कमलेश सिंगार व गंधवानी थाना प्रभारी कैलाश बारिया ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर सिरोंज चैराहे पर नाकाबंदी कर पिकअप वाहन को पकड़ा, जिसमें शेरू बैठा था। आरोपिता षेरू को उसके ग्राम में ले जाकर दबिश दी गई, जिस पर आरोपित के घर से डेढ़ किलो मादक पदार्थ के साथ ही बिना नंबर की बाइक बरामद की गई। आरोपित शेरू से पूछताछ करने पर उसने संदेही प्रेमसिंह पिता अनसिंह, जालम पिता दयाल दोंनों निवासी धामखेड़ी को भी गिरफ्तार कर शक्ति दिखाई तो तीनों ने ग्राम टोंकी में अपने साथियों के साथ पिकअप वाहन से एक बकरा पालन केंद्र से 29 बकरा व बकरी को चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर पुलिस ने धामाखेड़ी के पहाड़ी इलाकों पर आरोपित के घर से डेढ़ किलो अवैध मादक पदार्थ के साथ 12 बकरा-बकरी, एक बाइक, एयर गन जिसकी कुल कीमत एक
लाख 75 का माल बरामद किया।
कार्रवाई में एसआई राहुल चौहान, प्रकाश अलावा, दिलीप तडेवाल, निसार मकरानी, राजेश हाड़ा, राघवेंद्र परमार, राहुल बांगर के साथ ही क्राइम ब्रांच से भेरूसिंह देवड़ा, रामसिंह गौड़ आदि पुलिस बल शामिल था।