बुरहानपुर नि.प्र- एतिहासिक नगरी बुरहानपुर जिले में सन 2019 से एक एसी बैंक का शुभारम्भ किया गया जिसमे उन असहाय वृद्ध माता पिताओ जिनको किन्ही ण किन्ही कारणों से अपने जीवन में बच्चो से अलग रहना पड रहा है एसी विषम परिस्थिति में स्व. विजय कुमार सिंह शिंदे फाउंडेशन राजिस्टर्ड संस्था के अंतर्गत चलाए जा रहे निशुल्क टिफीन सेवा असहाय वृद्ध माता पिताओं का सहारा बनी l इस ढलती उम्र के पड़ाव पर हर उस युवा वर्ग को गुजरना है जिन्होंने अपने माता पिताओं को बेसहारा या अन्य कारणों से छोड़ दिया है l ऐसे ही इस बैंक के संस्थापक व् मेनेजर जो स्व. विजयकुमार सिंह शिंदे के छोटे भ्राता श्री संजय सिंह शिंदे की सोच ने रोटी बैंक की स्थापना की और इस बैंक के माध्यम से उन वृद्ध माता पिताओं के घरो में जो हर तरह से अक्षम है उनको भोजन पहुचाने का कार्य प्रारंभ किया है l
इसी कड़ी में रोटी बैंक को योगदान देने में कुछ दानदाताओ व् उनके परिवारों का बहुत ही सराहनीय सहयोग रहा है l इसी परिपेक्ष में रोटी बैंक के अन्नदाताओ के सम्मान समारोह में उन अन्न दाताओं का सम्मान किया गया है जिनके द्वारा रोटी बैंक को योगदान दिया गया है lसम्मान समारोह के अवसर पर फ़िल्मी दुनिया की प्रसिद्द अभिनेत्री सुधा चंद्रन के मुख्य आतिथ्य में प्रशस्ति पत्र व् माला से सम्मानित किया गया l इसी कड़ी में बुरहानपुर शहर के वरिष्ठ समाज सेवी महेंद्र जैन व् परिवार भी सम्मानित हुआ है l
वरिष्ठ समाज सेवी महेंद्र जैन ने कहा की जो इस देश में रहता है और जिसको मालूम है की एसी बैंक जो रोटी बैंक के नाम से बुरहानपुर में संचालित है जो असहाय वृद्ध माता पिताओं का सहारा बनकर भोजन प्रदान करती है एसी बैंक को निस्वार्थ भावना से दान देकर पुन्य लाभ के भागी बन सकते है l आज के इस कार्यक्रम के अवसर पर अतिथि के तौर पर आनंद प्रकाश चोकसे , संजय अग्रवाल , सन्देश महेश्वरी सहपरिवार उपस्थिती के साथ फिल्म अभिनेत्री सुधा चंद्रन के जीवन साथी रवि चंद्रन भी उपस्थित थे l भव्य कार्यक्रम का सफल एवं सुंदर संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष देवताले ने किया l