-10.3 C
New York
Monday, December 23, 2024

Buy now

spot_img

बुरहानपुर तिरंगा थामे निकला दाउदी बोहरा समाजजनों का ईदमिलादुन्नबी का जुलूस*

ुरहानपुर।

बुरहानपुर में दाउदी बोहरा समाज जनों द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस शहर आमिल शेख सैफ़ुद्दीन भाई अमरावती वाला की सदारत में हर्षोउल्लास के साथ निकाला गया।
जुलूस में स्थानीय विधायक शेरा भैया, हर्षित ठाकुर,शेली कीर अपने साथियों के जुलूस के साथ साथ चले।

अंजुमन जकवी जमात जनसंपर्क समिति के तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया कि सुबह 10 बजे जुलूस नजमी मस्जिद दाउदपुरा से निकल कर रोशन चौराहा, पाला बाजार,इक़बाल चौक, सुभाष चौक,गांधी चौक, फव्वारा चौक, सिटी कोतवाली होते हुए जकवी हवेली पर समाप्त हुआ।

तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया बैतूल तालीम स्काउड हकीमी स्काउड घोड़े बग्गियों के साथ ही जुलूस में नन्हे मुंन्हे बच्चो में खास उत्साह के साथ से रंग बिरंगी पोशके पर बग्गियों में सवार होकर निकले साथ ही जुलूस में घोड़े पर सवार होकर हाथ मे तिरंगा लिए घोड़ सवार जुलूस की अगुआई की।
जुलूस के दौरान हकीमी स्काउड दल ने महात्मा गांधी जी की प्रतिमा स्थल पर सलामी भी गई।
कांग्रेस महासचिव अजयसिंह रघुवंशी,रफीक गुल मोहम्मद, पार्षद हामिद डायमंड, कांग्रेस नेता नूर काज़ी, सलीम कॉटन वाला प्रदीप राजे आशीष भगत,शेली कीर,प्रोफेसर इस्माईल ,संजय जंगले, रोटरी क्लब के साथियों आदि जिले के जनप्रतिनिधियों ने फूलों गुलदस्ते देकर मुबारकबाद दी।
जुलूस की समाप्ति पर बैतूल तालिब स्काउड,हकीमी स्काउड ने शहर आमिल साहब को सलामी देकर समापन किया।

जुलूस में बोहरा समाज के शेख जाकिर भाई शायमलक, शेख कय्यूम भाई सुरूरी, मुल्ला जफर खान बहादुर,मोइज हुसैन पेट्रोल पंप वाला, अली असगर टाकली वाला,मुल्ला हसन तकी, शेख शाकिर लुकमान जी,शकील खान बहादुर, तालिब भाई शमीम, अमीर भाई सीमेंट वाला,मोहम्मद शमीम अंसारी,मंसूर सेवक,मोहम्मद मर्चेंट, अलीअसगर मोर्डन सहित बड़ी संख्या में समाज जनों ने शिरकत करी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles