ब
ुरहानपुर नि.प्र- आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले के वरिष्ठ समाज सेवी महेंद्र जैन को जिला मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर बुरहानपुर भव्या मित्तल ने डिस्ट्रिक्ट आइकोन नियुक्त किया l इस नियुक्ति के साथ साथ साथ दो अन्य सम्मानीय PWD ब्रांड एम्बेसेडर धर्मेन्द्र भंडारी एवं ट्रांसजेंडर ब्रांड एम्बेसेडर जोया खान को भी आइकोन नियुक्त किया गया है l
महेंद्र जैन की इस नियुक्ति पर श्री जैन ने कहा की मै जिला प्रशासन बुरहानपुर द्वारा जिस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए मुझे जो दायित्व सौपा गया है मै आपको पूर्ण विश्वास दिलाता हु की मै ईमानदारी पूर्वक दिए गये दायित्वों का निर्वहन करके जिले के मतदाताओ में मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित करने का कार्य करूंगा l
इस नियुक्ति पर जायंट्स व् जनजाग्रति एवं अन्य महानुभवो ने सर्व श्री डॉ हर्ष वर्मा , डॉ फौजिया सोडावाला, महावीर प्रसाद बांदिल ,कैलाश अग्रवाल , हरिओम अग्रवाल ,डॉ अशोक गुप्ता , सुनील सलूजा , शोभा चौधरी , सत्यनारायण शर्मा , मेहुल जैन , सुनील शाह , सुमेरा अली ,डॉ किरण सिंह , मंगला दुबे , प्रेमलाता साकले ,अंजू कटकवार , डॉ रमेश शर्मा धुआधार, अरुण जोशी , विरेन्द्र हाथीवाला , विवेक हकीम , सकल जैन समाज बुरहानपुर व् अन्य ने बधाई व् शुभकामनाये प्रेषित की l
सलग्न – महेंद्र जैन पासपोर्ट साइज़ फोटो l
जिला कलेक्टर द्वारा जारी नियुक्ति पत्र की कॉपी l