//बुरहानपुर पुलिस//
ुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र कुमार पाटीदार के नेतृत्व में बुरहानपुर पुलिस आगामी त्यौहार अनंत चतुर्दशी एवं ईद मिलादुन्नबी शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है। शहर वासियों में सुरक्षा एवं शांति का भाव सुदृढ़ करने व पुलिस की पुख्ता तैयारी का संदेश देने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र कुमार पाटीदार के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के नेतृत्व में आज शाम पुलिस फ़ोर्स द्वारा शहर में फ़्लैग-मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च कंट्रोल रूम से शुरू होकर सुभाष चौक, मंडी चौक, अड्डे की मस्जिद, सिंधीपुरा गेट , इतवारा गेट, अंडा बाजार, फूल चौक, बाई साहब की हवेली, पांडुमल चौक, तिलक हाल, महाजनापेठ , शिकारपुरा चौकी होते हुए रियाज पहलवान की होटल पर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, थानों के थाना प्रभारीगण, थाना स्टॉफ एवं त्यौहारों की व्यवस्था ड्यूटी हेतु हेडक्वार्टर से आया हुआ पुलिस फोर्स शामिल हुआ।