//बुरहानपुर पुलिस//
दिनांक 28/29 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होना है। गणपति विसर्जन की व्यवस्थाओं को लेकर बुरहानपुर में पुलिस-प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। बड़ी प्रतिमाएं हतनूर पुल व छोटी प्रतिमाएं राजघाट-सतियारा घाट-नागझिरी घाट पर विसर्जित की जाएगी। प्रतिमाओं के विसर्जन एवं आमजन की सुविधा और सुगम यातायात बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस द्वारा रुट मैप तैयार किया गया है। प्रतिमाओं के विसर्जन का रूट मैप इस तरह रहेगा।
*लालबाग क्षेत्र* की प्रतिमाएं सिंधी बस्ती- संयुक्त कार्यालय-रेणुका मंदिर होते हुए सीधे हतनूर पूल को विसर्जन हेतु जाएगी।
*गणपतिनाका क्षेत्र* की बड़ी प्रतिमाएं सुभाष चौक-गाँधी चौक-कमल चौक -शिवकुमार प्रतिमा-जय स्तंभ-शनवारा – सिंधी बस्ती चौराहा – संयुक्त कार्यालय – रेणुका रोड होते हुए हतनूर पूल जाएगी। वहीं छोटी प्रतिमाएं गाँधीचौक से डाइवर्ट होकर फूल चौक-कारंज बाज़ार- चकला तिराहा होते हुए राजघाट जाएगी।
*कोतवाली क्षेत्र* की बड़ी प्रतिमाएं भी कमलचौक- शिवकुमार प्रतिमा- जय स्तंभ-शनवारा-सिंधी बस्ती चौराहा संयुक्त कार्यालय होते हुए रेणुका रोड के रास्ते हतनूर पूल जाएगी।
*शिकारपूरा क्षेत्र* की बड़ी प्रतिमाएं पांडुमल चौक-कमल चौक-शिवकुमार प्रतिमा-जयस्तंभ-शनवारा गेट-सिंधीबस्ती चौराहा – संयुक्त कार्यालय से होकर रेणुका मंदिर के रास्ते होते हुए हतनूर पूल जाएगी। वहीं छोटी प्रतिमाएं पांडुमल चौराहा से सीधे बाई साहब की हवेली-चकला तिराहा होते हुए राजघाट जाएगी।
रुट मैप में कोतवाली क्षेत्र में लाल रंग से दर्शाया क्षेत्र जिसमे जय स्तंभ से मंडी चौक- अड्डे की मस्जिद- कोतवाली थाना- फूल चौक तक का क्षेत्र दिनांक 28.09.23 एवं 29.09.23 दो दिन के लिए सभी तरह के वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा। अतः इन रास्तों पर जाने से बचें अथवा वैकल्पिक मार्गो का इस्तेमाल करें। दिनांक 29.09.23 को गणपति नाका चौराहे से शिकारपुरा के जीजा माता चौराहे तक इंदौर इच्छापुर हाईवे पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
हतनुर पुल पर दिनांक 28/09/23 को होने वाले प्रतिमाओं के विसर्जन एवं पार्किंग हेतु हतनुर पुल पार करके भातखेड़ा की ओर अस्थाई घाट बनाया गया है जहां प्रतिमाओं का विसर्जन एवं पार्किंग की जा सकेगी। राजघाट पर जहां छोटी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होना है। वहां वाहनों की पार्किंग जैनाबाद पुल के पहले सड़क के बायी और रहेगी।