Home बुरहानपुरपितृ पक्ष अपने पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का पर्व- आशीष भगत

पितृ पक्ष अपने पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का पर्व- आशीष भगत

by admin

बुरहानपुर- आज श्रद्ध पक्ष में कांग्रेस जिला सचिव आशीष भगत ने पूर्वजो को नमन किया।ओर उनकी याद में ब्राम्हण व परिजनों को भोजन कराया।आशीष भगत ने कहा कि, पितृ पक्ष अपने पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का पर्व है। श्राद्ध पक्ष के दौरान हमारे पूर्वज पृथ्वी पर सूक्ष्म रूप में आते हैं और उनके नाम से किए जाने वाले तर्पण को स्वीकार करते हैं इससे पितरों की आत्मा को शांति मिलती है।
आशीष भगत ने कहा की, शास्त्रों के अनुसार इस अवधि में पितृगण अपने परिजनों के समीप विविध रूपों में आते हैं और अपने मोक्ष की कामना करते हैं। परिजनों से संतुष्ट होने पर पूर्वज आशीर्वाद देकर हमें अनिष्ट घटनाओं से बचाते हैं। श्राद्ध से पितृगण प्रसन्न होते हैं और श्राद्ध करने वालों को सुख-समृद्धि, सफलता, आरोग्य और संतान रूपी फल देते हैं।

You may also like

Leave a Comment