बुरहानपुर नि.प्र- लोकतंत्र व् प्रजातंत्र के देश में 18 वर्ष की उम्र से उपर वाले मतदाता को इस देश में मतदान करने का अधिकार प्राप्त है l आने वाले विधानसभा चुनाव के अंतर्गत एक एक मतदाता के मतदान करने से मजबूत , स्थाई और कर्मशील सरकार का गठन होता है l आओ हम सब मतदाता 17 नवम्वर 2023 को अपने निकटतम मतदान केंद्र पहुचकर मतदान कर एक मजबूत स्थाई कर्मशील सरकार का गठन करने में सहायक बने क्योकि मतदान करना हमारा अधिकार है l उपरोक्त उदगार जिला निर्वाचन अधिकारी व् कलेक्टर जिला बुरहानपुर भव्या मित्तल द्वारा नियुक्त मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर महेंद्र जैन ने मतदान करने वाले मतदाताओ से विनम्र निवेदन किया l
आज सेवा सदन महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार कापडिया , NSS कार्यक्रम अधिकारी एवं नोडल अधिकारी ELC डॉ राजेश काले के अथक प्रयासों से मतदान क
रने वाले प्रतिक चिन्ह ( संकेत ) बनाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 17 लिखकर किया गया l इस अवसर पर प्रोफेसर रुपाली पालीवाल के साथ साथ बड़ी संख्या में छात्र छात्राओ के रूप में मतदातागण उपस्थित थे l आज मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर महेंद्र जैन द्वारा सुभाष स्कूल के मिडल विभाग में भी जाकर बच्चो से यह निवेदन किया की मतदान दिवस के दिन प्रत्येक छात्र अपने परिवार के उन मतदाताओ को मतदान केंद्र पर भेजेंगे जिनको मतदान करने का अधिकार प्राप्त है l
सलग्न छायाचित्र l