Home बुरहानपुरआज मानव सेवा संस्था द्वारा कलेक्टर ऑफिस स्थित नेकी की दीवार पर किया गया कपड़ों का वितरण

आज मानव सेवा संस्था द्वारा कलेक्टर ऑफिस स्थित नेकी की दीवार पर किया गया कपड़ों का वितरण

by TAFAZZUL HUSAIN MULAYAMWALA

आज मानव सेवा संस्था द्वारा कलेक्टर ऑफिस स्थित नेकी की दीवार पर किया गया कपड़ों का वितरण
बुरहानपुर निप्र. आज मानव सेवा संस्था द्वारा कलेक्टर ऑफिस स्थित नेकी की दीवार पर कपड़ों का वितरण किया गया कलेक्टर ऑफिस में निर्मित नेकी की दीवार हर जरूरतमंद व्यक्ति के लिए आवश्यक साबित हो रही है नेकी की दीवार पर आप किसी भी प्रकार का सामान जो आपके उपयोग में नहीं आ रहा है दे सकते हैं मानव सेवा संस्था के अध्यक्ष अरुण जोशी ने बताया कि मेरे कार्यकाल का यह प्रथम कार्य है नेकी की दीवार पर जरूरतमंद को कपड़ों का वितरण कर में अपने कार्य का शुभारंभ करता हूं मैं संस्था के बैनर तले अपने सामाजिक कार्य सुचारू रूप से करता रहूंगा सचिव कीर्ती मेहता ने बताया जरूरतमंद की आवश्यकताओं को पूरा करना हर व्यक्ति का धर्म और इस कर्तव्य का निर्वाह करते हुए हमारी संस्था ने कार्य करती रहेगी
इस अवसर पर संस्था संस्थापक उषा अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, संरक्षक मंसूर सेवक एवं धुंआधार शर्मा जी,पूर्व अध्यक्ष प्रेमलता सांकले, उपाध्यक्ष अंजू कटकवार,पुनीत सांकले,असलम खान , डा अशोक गुप्ता एवं मीडिया प्रभारी अत्ताउल्लाह खान आदि सदस्यउपस्थित रहे

You may also like

Leave a Comment