Home बुरहानपुर*गांव चलो अभियान- दर्यापुर में पूर्व महापौर अतुल पटेल ने ग्रामीणों से किया संवाद*

*गांव चलो अभियान- दर्यापुर में पूर्व महापौर अतुल पटेल ने ग्रामीणों से किया संवाद*

by TAFAZZUL HUSAIN MULAYAMWALA

बुरहानपुर। भाजपा संगठन द्वारा चलाए जा रहे गांव चलो अभियान के तहत नेपानगर विधानसभा के ग्राम दर्यापुर में पूर्व महापौर एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री अतुल पटेल ने प्रवास किया। यहाँ पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर गांव के की-वोटर्स से मुलाकात की।

श्री अतुल पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव मिशन 2024 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की ताकत को मजबूत करने के लिए क्षेत्र के प्रत्येक बूथ से कांग्रेस को मुक्त कर भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाना है ताकि केंद्र में फिर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनकर इस राष्ट्र के विकास के लिए काम करें।
श्री पटेल ने कहा केंद्र व राज्य सरकार की जनउपयोगी योजनाओं की जानकारी देने के साथ उन योजनाओं से लाभान्वित परिवारों से संवाद किया।
श्री पटेल ने दर्यापुर में रसवंती का व्यवसाय कर रहे योगेशजी से भेंट की। सरपंच ज्ञानेश्वर कोली, सचिव प्रवीण चांदोडे से पंचायत स्तर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाएं पर चर्चा की। स्थानीय वरिष्ठ जनसंघ के कार्यकर्ता रहे मुरलीधर प्रजापति एवं रमेश प्रजापति जी के निवास पहुंचकर पार्टी के गमछे से स्वागत किया। इस दौरान सेक्टर प्रभारी गोविंदा सिरकरे, योगेश प्रजापति, अल्पसंख्यक मोर्चा समीर हिदायत उल्लाह आदि मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment