*मुंबई।* मुंबई के इस्लाम जीमखाना के अध्यक्ष एडवोकेट युसुफ अबराहनी साहब को लेखक पंडित मुस्तफा आरिफ ने
हाल ही में अमेजन और फ्लिपकार्ट पर.प्रकाशित अपनी पुस्तक “एक है ईश्वर (कुरान मंथन)” भेंट की। इस पुस्तक का प्रकाशन चंडीगढ के व्हाइट पब्लिशिंग हाउस ने प्रकाशित किया है।
महाडा के पूर्व चेयरमैन और पूर्व विधायक श्री युसुफ अबराहिन ने इस पुस्तक को जनसामान्य तक कुरान के संदेश को पहुंचाने का एक सार्थक प्रयास बताया।
इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के महासचिव श्री निजामुद्दीन रायीन, युवा पत्रकार श्री शिबली रामपुरी और मासिक हुदा टाइम्स के संपादक श्री मुस्तकीम मक्की भी उपस्थित थे।
पंडित मुस्तफ़ा द्वारा रचित कुरान से प्रेरित 10000 पद 18 की हम्द “ईश्वर प्रेरणा” से भारतीय परिप्रेक्ष्य में चयनित 786 विशिष्ट पदो का संग्रह है “एक है ईश्वर (कुरान मंथन)”।