ब
ुरहानपुर. लगभग दो माह से शहर के हायवे पर चार पुलीया निर्माण को लेकर यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। शुक्रवार नगर निगम पहुंचकर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता भगत के साथ सदस्यो ने निगम डिप्टी कमिश्नर शैलेंद्र गुप्ता को ज्ञापन दिया। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए सरिता भगत ने बताया शहर में धुल और गुबार के साथ रोजाना आम जनमानस को मजबुरी में तकलीफ़ो का सामना करते हुए अपने गंतव्य तक जाना पड़ रहा है। बिना योजना के, बिना किसी डायवर्ट मार्गो के शहर के मुख्य मार्ग पर निर्माण किया जा रहा है। इस क्षेत्र के प्रभावित व्यापारीयो के कामकाज ठप्प हो गए हैं। संकरी गलियों से बड़े वाहन निकल रहे,झगड़े कि स्थितियां उत्पन्न हो रही है। राजपुरा में जलभराव के कारण मोटरसाइकिल सवार गिरकर घायल हो रहे। आज निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को मामला संज्ञान में लाते हुए यथाशीघ्र रात-दिन काम करते हुए कार्य पूर्ण करने कि मांग कि गई।