हानियंत्रक के.सी यादव जी और प्रदेश अध्यक्ष गुरु दत्ता जी की की सहमति से राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा संगठन के प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला जी द्वारा राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा संगठन के खंडवा जिला अध्यक्ष श्याम शुक्ला जी को नियुक्त किया गया इस मौके पर प्रेस ऑर्गनाइजेशन रिजवान अंसारी जी, सशक्त पत्रकार समिति उमेश जंगाले जी द्वारा श्याम शुक्ला जी को राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा संगठन खंडवा जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई दी गई। नवनियुक्त राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा संगठन खंडवा जिला श्याम शुक्ला जी द्वारा राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा संगठन के प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला जी, प्रेस ऑर्गनाइजेशन रिजवान अंसारी जी, सशक्त पत्रकार समिति उमेश जंगाले जी का आभार व्यक्त किया गया और खंडवा में 19 मई को होने वाले कार्यक्रम में भी तीनों संगठनो को आमंत्रित किया।