◆ *टीम ने अवैध हथियार लेकर पाचौरी से धारणी जा रहे खरगोन के आरोपी को दबोचा। जिससे 15 पिस्टल जप्त। आरोपी से पूछताछ के आधार पर ग्राम पाचौरी के जंगल में दबिश। जहां से 20 अवैध पिस्टल एवं पिस्टल बनाने के औजार जप्त।*
◆ *पुलिस टीम द्वारा कुल 35 पिस्टल कीमती 5,25,000/- रुपए एवं हथियार बनाने के औजार कीमती 10000/- रुपए, एक ओप्पो मोबाइल कीमती 15000 रुपए का जप्त। इस तरह कुल 5,50,000/- (पांच लाख पचास हजार) का मशरूका जप्त। तीन आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध।*
आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं उप
पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन श्री अतुल सिंह द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण एवं अवैध खरीदी-बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार के कुशल निर्देशन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में खकनार पुलिस को अवैध हथियारों की फैक्ट्री सहित हथियार तस्कर को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। आज दिनांक 30/4/24 को थाना खकनार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई एक सिकलीकर पाचौरी के जंगल से पांडरी होते हुए धारणी जाने वाला है। सूचना पर एसडीओपी नेपानगर के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित की गई जिसमें थाना प्रभारी खकनार निरी विनय आर्य, नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जैसवाल ,एसआई सहाबुद्दीन कुरेशी , प्रआर सुखलाल, आर गजेंद्र ,आर अनिल, थाना खकनार से एएसआई अमित हनोतिया,आर शुभम पटेल,आर शादाब अली,आर चालक संदीप को लेकर पांडरी नाका पहुंचे । कुछ देर बाद एक सिकलीगर आते दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ कर नाम पूछा जिसने अपना नाम *राजपाल पिता प्रीतम सिंह जुनेजा निवासी ग्राम गारी थाना बिस्टान खरगोन* का रहना बताया। उसके कब्जे से 15 हस्तनिर्मित पिस्टल कीमती (2,25,000/-) दो लाख पच्चीस हजार एवं एक ओप्पो का मोबाइल कीमती 15 हजार रुपए का जप्त किया। बाद आरोपी को गिरफ्तार कर पिस्टल लाने के संबंध में पूछताछ की जिसके आधार पर पिस्टल बनाने के स्थान पाचौरी के जंगल पहुंचे। जहां पचौरी के *सुनील सिंह पिता नानक सिंह सिकलीकर* , *तीरथ सिंह पिता सुल्तान सिंह सिकलीकर* पिस्टल बनाते दिखे जो पुलिस को देखकर जंगल में भाग गए। उस स्थान से 20 हस्तनिर्मित पिस्टल कीमती(3,00,000/-) (तीन लाख रुपए), पिस्टल बनाने के औजार कीमती करीब 10 हजार। इस तरह पुलिस टीम द्वारा पूरी कार्यवाही में कुल मश्रुका करीब पांच लाख पचास हजार रुपए (5,50,000/-) का जप्त किया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध 325/24 धारा 25(1-B)(a), 25(1-A) आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया। मौके से फरार हुए दो आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इनाम की घोषणा की जा रही है।
नाम गिरफ्तार आरोपी :-
*(1) राजपाल पिता प्रीतम सिंह जुनेजा निवासी ग्राम गारी थाना बिस्टान खरगोन।*
नाम फरार आरोपी –
1. सुनील सिंह पिता नानक सिंह सिकलीगर, निवासी ग्राम पाचौरी।
2. तीरथ सिंह पिता सुल्तान सिंह सिकलीगर निवासी ग्राम पाचौरी।
*कुल जप्ति* –
*35 अवैध देशी पिस्टल कीमती करीबन 5,25,000/- एवं पिस्टल बनाने के औजार कीमती करीबन 10000/- , ओप्पो मोबाइल फोन कीमती 15,000 इस तरह कुल 5,50,000/- (पांच लाख पचास हजार ) की जप्ती की गई।*
*सराहनीय कार्य* –
एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में संयुक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खकनार निरी.विनय आर्य, थाना खकनार से एएसआई अमित हनोतिया,आर शुभम पटेल,आर. शादाब अली,आर. चालक संदीप, थाना नेपानगर से थाना प्रभारी ज्ञानू जैसवाल ,एसआई शहाबुद्दीन कुरेशी , प्रआर सुखलाल, आर. गजेंद्र ,आर. अनिल का सराहनीय योगदान रहा।