दैनिक चौथा संसार इंदौर के संस्थापक परम श्रद्धेय सुरेंद्र भाई संघवी के देवलोक गमन का समाचार मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से पीड़ा दायक है इंदौर की पत्रकारिता व्यापार व्यवसाय जगत में एक युग का अंत है मेरे लिए एक संरक्षण और नितांत आदमी के स्नेही का प्रस्थान है काका जयललिता जी संघवी से लेकर उनके परिवार के प्रत्येक सदस्य कि आत्मिता अविस्मरणीय है परम श्रद्धेय बड़े भाई सुरेंद्र जी संघवी को ईश्वर अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को इस बृजपात को सहन करने की शक्ति दे ओम शांति ओम शांति