ुरहानपुर , गुरुवार की रात आज़ाद नगर चौराहे पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र पटेल के समर्थन में ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित विशाल आमसभा को अल्पसंख्यक नेता डॉ. फरीद काज़ी , इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी के नेता एडवोकेट खलील अंसारी, महापौर प्रत्याशी इस्माईल अंसारी, ग्राम लोनी के सरपंच हेमंत पाटिल,ज़िला कांग्रेस कमेटी परवक्ता ऐडवोकेट निखिल खंडेलवाल,आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री वसीम साहब, पूर्व जनपद सदस्य डॉ. फिरोज़ बेग, पार्षद विनोद मोरे, कांग्रेस नेता मुशर्रफ खान, अल्पसंख्यक कांग्रेस सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर नफीस खान, युवा नेता वजाहत उल्लाह खान और उज़ैर अंसारी ने संबोधित किया सभी वक्ताओं ने भारती जनता पार्टी की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर महंगाई की मार झेल रही आवाम को पांच बड़ी योजनाओं की गारंटी देते हुए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र पटेल को वोट देने की अपील की , सभा की अध्यक्षता कर रहे ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर्ष रिंकू टाक, के अलावा मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक हमीद काज़ी, पूर्व प्रदेश महामंत्री अजय सिंह रघुवंशी, पूर्व पार्षद नईम उद्दीन जागीरदार( मुन्ना पहलवान), पूर्व पार्षद अशफाक खां ( बाबू भाई ),पार्षद मुन्ना अमर यादव, पार्षद अब्दुल्ला अंसारी,आम आदमी पार्टी ज़िला अध्यक्ष रियाज़ फारूक खोकर,पार्षद मीना मोरे,अल्पसंख्यक पूरब ब्लॉक अध्यक्ष एवं पार्षद शाहिद हुसैन बंदा, अल्पसंख्यक पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष ज़िला उल हक अंसारी, अल्पसंख्यक कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष एवं पार्षद अहफाज़ मुज्जु मीर, पार्षद ज़हीर अब्बास मोमिन, पार्षद आरिफ खान, अल्पसंख्यक ज़िला उपाध्यक्ष डॉ. सिराज उद्दीन, शब्बीर बेग, मुमताज़ ठेकेदार, मुजीब उद्दीन जागीरदार,अहसान उल हक अंसारी,ऐडवोकेट हफीज़ उद्दीन जागीरदार, अल्पसंख्यक ज़िला महामंत्री शफीक अंजुम अंसारी, बाबा मीर, फैजान मलिक, शकील शेख, हामिद जाफरी सहित सैकड़ों की तादात में स्थानीय लोग मौजूद थे, **संचालन ज़िला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष डॉ. ईमरान खान** ने किया ।