बुरहानपुर प्रेस, बुरहानपुर की ऐतिहासिक इमारतें एवं पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु आसिफ प्रोडक्शन (भारत) लगातार 55 वर्षों से मुमताज फेस्टिवल का आयोजन करते आया है इस वर्ष भी 10 जून को होटल अंबर के हाल में सुबह 10:00 से 2:00 तक सेमिनार का आयोजन रखा गया है जिसमें बड़े-बड़े एतीहासीकार और बाहर से पधारे मेहमान बुरहानपुर के इतिहास पर और पर्यटन को बढ़ोतरी के विचार रखेंगे सेमिनार में एक महान अवॉर्ड फंक्शन रखा गया है जिसमें पर्यटन को बढ़ावा देने वाले एवं समाजसेवी करीब 60 -70 पुरुष महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा, शाम 5:00 बजे राजा जय सिंह की छतरी पर स्वधर्म प्रार्थना होगी शाम 6:00 बजे आहू खाना के पास जैनाबाद में मुमताज महल की प्रथम कबर पर फूलों की चादर पेश होगी और 10 जून ही को एक विराट महान ऑल इंडिया मुशायरा और कवि सम्मेलन होगा और मुमताज फेस्टिवल की एक महान कलाकार को ब्रांड एंबेसडर का ताज पहनाया जाएगा और रात्रि भर मुशायरा होगा यह प्रेमलता सांकले अध्यक्ष लीनेस क्लब उड़ान ने सूचना प्रदान की