ुरहानपुर नि.प्र- म.प्र. गृह मंत्रालय के तहत म.प्र. पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार एवं जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार व् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतरसिंह कनेश के मार्गदर्शन में 20 जून से 26 जून तक सम्पूर्ण म.प्र. में नशा मुक्त प्रदेश बनाने का अभियान चलाया जा रहा है l इसी परिपेक्ष में जिला पुलिस विभाग बुरहानपुर द्वारा भारतीय मूल की एकमात्र मानव सेवी अंतराष्टीय संस्था जायंट्स गुप ऑफ़ बुरहानपुर एवं जनजाग्रति संस्था बुरहानपुर के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति अभियान कार्यशाला का आयोजन सामाजिक संस्थाओ ,गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में सिटी पुलिस कोतवाली कंट्रोल रूम में आयोजित किया गया l
कार्यशाला को संबोधित करते हुए सिटी पुलिस कोतवाली सीताराम सोलंकी ने कहा की पुलिस विभाग द्वारा ऐसे ही आयोजनों के माध्यम से नशा मुक्त अभियान के परिकल्पना को साकार किया जा सकता है तभी एक सशक्त समाज की स्थापना हो सकती है l कार्यशाला को संबोधित करते हुए टी आई अभिषेक जाधव ने कहा की समाज के हर तपके का यह दायित्व है की ऐसे पुनीत कार्यो में जहा नशा मुक्त समाज अभियान जैसी बात आती है तब सभी ने आगे आकर बढ़ चढ़कर सहयोग प्रदान करना चाहिए l कार्यशाला को संबोधित करते हुए ट्राफिक सूबेदार नागेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा की जब तक परिवार व् समाज जाग्रत नही होगा तब तक हम नशा मुक्त समाज की स्थापना करने में अपने आपको अक्षम सा महसूस करेगे l आइये हम सभी को इसकी शुरुआत अपने घर से करना होगी l
कार्यशाला को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाज सेवी व् जायंट्स फेडरेशन यूनिट 2 डायरेक्टर महेंद्र जैन ने कहा की समाज को स्वस्थ्य सुंदर व् सुदृढ़ बनाने के लिए हम सब का प्रयास ही नशा मुक्त जैसे अभियान को सफल बना सकता है l नशा मुक्त समाज की स्थापना हम दो ही जगह से सफल व साकार कर सकते है एक घर मन्दिर दूसरा शिक्षा मंदिर l कार्यक्रम के अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे l इस अवसर पर जायंट्स अध्यक्ष शोभा चौधरी , जनजागृति अध्यक्ष सुनील सलूजा , डॉ अशोक प्रसाद गुप्ता , डॉ किरण सिंह , डॉ फौजिया सोडावाला , डॉ कल्पना पाटीदार , कैलाश अग्रवाल , मंगला दुबे , महावीर प्रसाद बांदिल , सुमेरा अली , विनय सूर्यवंशी के साथ साथ गणमान्य नागरिक व् स्टाफ उपस्थित था l कार्यक्रम का संचालन पुलिस विभाग के टी आई अभिषेक जाधव ने किया एवं उपस्थित जनों का आभार सूबेदार नागेद्र सिंह ठाकुर ने माना l
सलग्न उक्त अवसर के छायाचित्र l