िनांक 1 जुलाई 2024 से नवीन आपराधिक कानून लागू हो रहे है। जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु एवं आमजन को नवीन कानून के संबंध में जागरूक करने हेतु पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र कुमार पाटीदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश के मार्गदर्शन में सभी थाना क्षेत्रों में जनसंवाद/परिचर्चा कार्यक्रम किए जा रहे है। आमजन में नवीन कानूनों के प्रचार प्रसार करने की कड़ी में पुलिस टीमों द्वारा आम नागरिकों से सार्वजनिक स्थल पर जनसंवाद कर नवीन अपराधिक कानून के संबंध में आम नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। आज दिनांक 30.06.24 को महिला थाना की पुलिस टीम द्वारा ग्राम पंचायत बहादुरपुर में नवीन अपराधिक कानून के संबंध में पंचायत के मेंबर, सचिव, सरपंच अन्य गणमान्य नागरिकों को जानकारी दी गई। जिसमें लगभग 40-50 नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम में महिला थाना प्रभारी एच.एस. रावत , एएसआई किशोर महाजन, प्रधान आरक्षक विनोद पाटिल उपस्थित रहे। थाना कोतवाली क्षेत्र में थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी द्वारा बैरी मैदान क्षेत्र में आमजन को नवीन अपराधिक कानूनों के संबंध में जानकारी दी गई। जिले के सभी थानों में नवीन कानूनों के तुलनात्मक पोस्टर लगाये जा रहे है ताकि थाने पर आने वाले किसी भी फरियादी एंव आमजन को नवीन अपराधिक कानून की विभिन्न धाराओं व प्रावधान के बारे में जानकारी रहे। वे किसी भी प्रकार से भ्रमित ना रहे। कल दिनांक 01 जुलाई 2024 को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।