ुरहानपुर नि.प्र – मध्य प्रदेश में हुए नर्सिंग कॉलेज मान्यता घोटाले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिंकू टांक के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन कलेक्टर के द्वारा प्रेषित किया गया जिसमें प्रदेश में हुए नर्सिंग कॉलेज मान्यता घोटाले में संलिप्त उस समय के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग एवं अन्य अधिकारियों को तत्काल उनके पदों से हटाए जाने एवं इस मामले में लिप्त एवं लापरवाही बरतने वाले तमाम अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष रिंकू टांक द्वारा कहा गया की मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार की नई राजधानी बना हुआ है, प्रदेश की भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश को व्यापम घोटाला, पेपर लीक घोटाला, नर्सिंग कॉलेज घोटाला, जैसे नए-नए घोटाले के द्वारा बदनाम किया है जिससे एक पूरी पीढ़ी छात्रों की नष्ट हो गई एवं मजबूरन इन्हें घूस देने वाले छात्रों की पीढ़ी नष्ट हो गई एवं आने वाले दिनों में अगर नर्सिंग घोटाले में लिप्त मंत्री और अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं होगी तो कांग्रेस सड़क से लेकर विधानसभा एवं संसद तक में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी। इस दौरान पूर्व विधायक हामिद काजी, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय रघुवंशी, नगर निगम अध्यक्ष अनीता यादव, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि अकिल औलिया, अमर यादव, पार्षद अहफाज मीर, विनोद मोरे, जहीर अब्बास, आरिफ खान, शाहिद बंदा, हफीज उद्द, सलीम कॉटनवाला, जिला प्रवक्ता निखिल खंडेलवाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष उबैदुल्लाह, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष सिद्धांत व्यास, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीनाक्षी महाजन शहजाद नूर, एनएसयूआई अध्यक्ष सोहराब कुरैशी शायद अंसारी इंजमाम बक्श शाकिर कुरैशी समीर लाल फैजान अहमद, राजेश भगत , साजिद अंसारी, असलम खान, अकरम पठान दावीनी शेख रुस्तम, आशीष भगत, एडवोकेट आसिफ उद्दीन, संतोष साने, डा. हारून शेख आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता निखिल मधुसुदन खंडेलवाल के द्वारा दी गई ।