*ताप्ती सेवा समिति की वार्षिक बैठक सम्पन्न*

TAFAZZUL HUSAIN MULAYAMWALA

August 16, 2024

ुरहानपुर (नि.प्र.) आज 15 अगस्त गुरुवार को जंडियावाडी में संस्था सचिव धर्मेंद्र सोनी के निवास स्थान पर सरिता भगत की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। संरक्षक राजीव खेडकर व्दारा आगामी योजनाओं को लेकर विस्तार से रुपरेखा रखी गई वहीं संस्था के गतिविधियों से प्रेरित होकर वरिष्ठ समाजसेवी मंसुर भाई सेवक और नंदकिशोर वाणे ने संस्था की सदस्यता ग्रहण कि विजय राठौर ने उनका पुष्पहार पहनाकर संस्था में स्वागत किया। ग्रामीण अध्यक्ष सिरपुर निवासी डॉ प्रवीण पाटील से अताउल्लाह खान ने संगठन के ग्रामीण विस्तार के संबंध में चर्चा की। बैठक में भोजन व्यवस्था धर्मेंद्र सोनी और परिवार व्दारा किए जाने पर धन्यवाद व्यक्त करते हुए जयकुमार गंगराड़े ने कहा हम यहां उपस्थित सभी समाज के प्रतिनिधि हैं और समाज में चल रही अलग-अलग स्थानों पर उत्पन्न गतिविधिया और उसमें सुधार के लिए हमको आवश्यक पटल पर बात पहुंचाना होंगा। मां ताप्ती का संरक्षण और इसके घाटों का विकास, इसके तट पर पर्यटन के लिए प्रयास हमारा केन्द्रीय उद्देश्य है। इस अवसर पर अजय राठौर, प्रकाश नाईक, राजेश भगत और समाजसेवी उपस्थित थे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment