*असहाबे सुफ्फा एजुकेशन सोसायटी ने किया हुजेफा मुलायम वाला का सम्मान

TAFAZZUL HUSAIN MULAYAMWALA

August 16, 2024

स्वतंत्रता दिवस पर सुफ्फा एजुकेशन सोसायटी द्वारा गुलमोहर मार्केट में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवा-समाज सेवी हूजेफा मुलायम वाला को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष युनुस पटेल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय रघुवंशी, अधिवक्ता मनोज अग्रवाल, वाजिद इक़बाल, के हाथों समानित किया गया।

आपको बता दे बुरहानपुर में सामाजिक क्क्षेत्र में हाजी अब्दुल बसीत ओर उनकी टीम असहाबे सुफ्फा बेहद सरहानीय कार्य कर रही है। युवाओं की यह संस्था समाज सेवा के रूप में बेहतर कार्य कर रही है, लोगों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ा रही है, युवाओं को इस तरह की संस्थाओं से जुटकर आगे आना चाहिए और हिस्सा लेना चाहिए।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment