*
बुरहानपुर (नि.प्र.)आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जहां देश भर में नेता , मंत्री, और प्रशासनिक अधिकारियों व्दारा झंडा वंदन किया गया तो वहीं बुरहानपुर के राजपुरा में महिला कॉग्रेस व्दारा आयोजित झंडा वंदन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सफाईकर्मी बहन पुष्पा बाई के हस्ते झंडा फहराया गया। इस अवसर पर उन्हें महिला कॉग्रेस अध्यक्ष व्दारा उपहार स्वरूप साड़ी भेंट की गई वहीं मिठाई खिलाकर हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अधिक जानकारी देते हुए भगत ने कहा आज का यह दिन भारत वर्ष के इतिहास में महत्वपूर्ण है और इसके लिए किए गए त्याग हमारे पुरुषों ने वह हमें स्मरण रहना चाहिए। इस अवसर चंदा बाई,मीनाक्षी महाजन,योगिता, महर्षि दयानंद वार्ड पार्षद अजय बालापुरकर, राजेश महाजन, शैलेंद्र खत्री, सेक्टर अधिकारी राकेश कुशवाहा, सुपरवाइजर प्रमोद सिरतूरे, रामदास पोहेकर, सतोष रतन, विनोद पान पाटील, जगदीश, चितामन सतोष परोसे, अनिल परोसे, आदि उपस्थित थे