Home बुरहानपुर*साहसी कार्य करने वाले रेल्वे पुलिस के जवान को दरगाह ए हकीमी में स्वतंत्रता दिवस पर किया सम्मनित*

*साहसी कार्य करने वाले रेल्वे पुलिस के जवान को दरगाह ए हकीमी में स्वतंत्रता दिवस पर किया सम्मनित*

by TAFAZZUL HUSAIN MULAYAMWALA

बुरहानपुर।

गत दिनों बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री चलती ट्रेन में पैर फिसलने की वजह से लटक गया था जिसे ड्यूटी पर तैनात रेलवे पुलिस के जवान के तत्तपरता दिखाते हुए अपनी बहादुरी से ट्रेन ओर प्लेटफार्म के बीच लटक रहे बुजुर्ग की जान बचाई थी।
जिसके बाद 15 अगस्त के शुभ अवसर पर विश्व प्रसिद्ध बोहरा धर्मिक स्थल दरगाह ए हकीमी प्रबंधन द्वारा आज रेलवे पुलिस के श्री प्रकाश तिवारी जी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया दरगाह ए हकीमी प्रबंधक शेख शब्बीर भाई साहब उप प्रबंधक मुस्तुफा भाई उज्जैनी द्वारा शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
दरगाह ए हकीमी प्रबंधन के साथ इस अवसर पर समाज सेवी तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ,मोहम्मदी सरपंच, जिया ईनामदार आदि उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment