ुरहानपुर -आज ताप्ती सेवा समिति अध्यक्ष सरिता भगत ने सम्मान पत्र सुरेश आडवानी, हरीश चंचलानी,रवि जी जगनानी , विनोद जी वाधवानी, भारत रोचलानी ,दीपक रामचंदानी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।ताप्ती सेवा समिति की अध्यक्ष सरिता भगत ने बताया कि कई वर्षो पूर्व बारिश न होने पर भगवान की 40 दिनों तक उपासना की। तब वरुण देव के रूप में भगवान झूलेलाल ने प्रसन्न होकर अच्छी वर्षा की थी।तब से सभी की सुख समृद्धि के लिए हर वर्ष चालीसा पाठ किया जाता हैं।इस चालीसा पाठ के सेवाधारियों का आज स्वोगत कर सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी धर्मेंद्र भाई सोनी,मंसुर सेवक,विजय राठौड़ ,अरुण महाराज ,अजय राठौर आदि उपस्थित थे।उपस्थित
झूलेलाल मंदिर के राजकुमार बचवानी दिलीप बलवानी मुकेश सचदेव अमर लालवानी राजू सुखेजा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे