Home बुरहानपुरबेटे के जन्मदिन पर शैली कीर ने दसवीं के छात्र को दिया साल भर का सिलेबस…..

बेटे के जन्मदिन पर शैली कीर ने दसवीं के छात्र को दिया साल भर का सिलेबस…..

by TAFAZZUL HUSAIN MULAYAMWALA

बुरहानपुर के समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता शैली कीर ने 2 सितंबर को उनके पुत्र दमनजीत सिंह कीर के जन्मदिन के अवसर पर दसवीं के छात्र को शिक्षा में आ रही कठिनाई को दूर करते हुए वर्ष भर का सिलेबस अपनी ओर से मुक्त दिया यह जरूरतमंद छात्र सिलेबस ना होने के कारण दूसरों पर निर्भर होकर अच्छे से अपनी शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहा था उसी को देखते हुए शैली कीर ने यह कार्य कर उसकी कई हद तक मदद करने की कोशिश की , वैसे तो अपने परिवार के सभी सदस्यों के जन्मदिन पर श्री शैली कीर कोई ना कोई जरूरतमंद को अपनी ओर से उपहार देकर उनकी तकलीफ और जरूर पूरा करने की कई वर्षों से कार्य कर रहे हैं जिसकी शहर में सरहाना भी होती है इस अवसर पर श्रीमती हरप्रीत शैली कीर छात्र के माता-पिता भी उपस्थित थे

You may also like

Leave a Comment