मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का प्रतिनिधि मंडल कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर सहायक आयुक्त से मिलने गया था एवं 09 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप इंगले प्रदेश उपाध्यक्ष संजय चौधरी एवं जिला अध्यक्ष सुरेश पवार के नेतृत्व में प्रदिप खेडकर जी को ज्ञापन दिया गया था आज पुनः मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देविदास विश्वकर्मा, ब्लाक अध्यक्ष सुनील कोटवे संजय विश्वे ने सहायक आयुक्त से भेट कर शिक्षकों एवं कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की BDO आशिष पटेल एवं प्रकाश चौधरी ने कहा कि दो दिन में पांचवें वेतनमान के एरियर के बिल कोषालय मे जमा कर दिए जायेंगे सहायक आयुक्त मेंडम ने कहा क्रमोन्नति के आदेश एवं उच्च शिक्षण अनुमति के आदेश एक सप्ताह के भीतर जारी किए जायेंगे DA एरियर पर BDO आशिष पटेल ने कहा संकुल प्राचार्य को पत्र जारी कर लाभान्वित शिक्षकों की फाइलें मंगाकर कोष एवं लेखा इन्दौर से पारित कराकर DA एरियर के भुगतान का निराकरण कर दिया जायेगा मांग पत्र के समस्त बिंदुओं पर जिसमे समस्त वर्ग की वरिष्ठता सूची उच्च पद प्रभार प्रकिया नवनियुक्त शिक्षको की युनिक ID पर विस्तृत चर्चा की गई समस्याओं का निराकरण न होने पर मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ दिपावली पश्चात धरना आंदोलन करेंगा जिसकी संपुर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी