बुरहानपुर (नि.प्र.) शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में आज भी हालात विचार करने योग्य है। शिक्षा सेवा से व्यवसाय बन गया है, ड्रेस से लेकर किताबें स्कुले बेच रही। जिसके आए दिन मामले सामने आते हैं। पालक महासंघ मध्यप्रदेश पालकों और विद्यार्थियों के हित में शिक्षा माफिया के खिलाफ लगातार आवाज उठाता रहा है। आगे कि कार्ययोजना के लिए इंदौर संभाग कि बैठक रविवार गांधी हॉल परिसर इंदौर में प्रदेश अध्यक्ष कमल विश्वकर्मा कि अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। अपने वक्तव्य में विश्वकर्मा ने कहा प्रदेश में लगभग 485 इकाईयों के गठन का लक्ष्य जिसमें से 285 इकाईयों का गठन हो चुका है। अब समय के अनुसार आवश्यकता है तहसील और नगर से ग्रामीण तक जागृकता लाने कि । शासन व्दारा बनाए गए नियमो कि जानकारी के अभाव में पालक परेशान हो रहे। धर्मेंद्र सोनी ने कहा इस लिंक [13/10, 4:09 pm] Sanjay Choudhary: पालक महासंघ संभागीय बैठक इंदौर में सम्पन्न – राजेश भगत
बुरहानपुर (नि.प्र.) शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में आज भी हालात विचार करने योग्य है। शिक्षा सेवा से व्यवसाय बन गया है, ड्रेस से लेकर किताबें स्कुले बेच रही। जिसके आए दिन मामले सामने आते हैं। पालक महासंघ मध्यप्रदेश पालकों और विद्यार्थियों के हित में शिक्षा माफिया के खिलाफ लगातार आवाज उठाता रहा है। आगे कि कार्ययोजना के लिए इंदौर संभाग कि बैठक रविवार गांधी हॉल परिसर इंदौर में प्रदेश अध्यक्ष कमल विश्वकर्मा कि अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। अपने वक्तव्य में विश्वकर्मा ने कहा प्रदेश में लगभग 485 इकाईयों के गठन का लक्ष्य जिसमें से 285 इकाईयों का गठन हो चुका है। अब समय के अनुसार आवश्यकता है तहसील और नगर से ग्रामीण तक जागृकता लाने कि । शासन व्दारा बनाए गए नियमो कि जानकारी के अभाव में पालक परेशान हो रहे। कार्यक्रम में बुरहानपुर जिले से शामिल हुवे जिला अध्यक्ष राजेश भगत और धर्मेंद्र सोनी ने बताया हमारी आगे कि रणनिती तहसील और नगर कार्यकारिणी का गठन कर विद्यार्थियों और पालकों कि सहायता करना है। धर्मेंद्र सोनी ने कहा इस लिंक https://dplmp.in के माध्यम से पालक स्कूलों कि फिस कि सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं कार्यक्रम में बुरहानपुर जिले से शामिल हुवे जिला अध्यक्ष राजेश भगत और ने बताया हमारी आगे कि रणनिती तहसील और नगर कार्यकारिणी का गठन कर विद्यार्थियों और पालकों कि सहायता करना है।