बुरहानपुर – आज मंगलवार जनसुनवाई में उपभोक्ता अधिकार संगठन के पदाधिकारी प्रीतम महाजन ने अपने सभी पदाधिकारीयो के साथ मिलकर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देते हुए कहा कि दीपावली त्यौहार को देखते हुए बुरहानपुर शहर सहित ग्रामीण आंचलो में स्थित मिठाई मिष्ठान केन्द्रो मे ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में मिठाई दुकानदार मिठाइयों में मिलावट कर उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना करे एवं उपभोक्ता मिठाई खरीदने के बाद उसके स्वास्थ्य पर बुरा असर ना हो एवं ठगी के शिकार से बचे , काम गुणवंता हीन मिठाई एवं मिठाई की जांच की कर , अशुद्धता मिठाई पाई जाने पर मिठाई मिष्ठान केंद्रो के दुकानदारों पर उचित कार्यवाही कर लाइसेंस जपत कर दुकानों को सील किया जाऐ एवं उचित कार्यवाही की जाए उपभोक्ताओं की मांगों को लेकर उपभोक्ता अधिकार संगठन के पदाधिकारी प्रीतम महाजन ,संतोष पाटिल ,गोपाल कालेकर ,अशोक भालेराव ,गोपाल ठाकुर, छगू शेख ,ममता कोरी, रेखा पुणी वाला ,मैडम आदि ज्ञापन देते समय उपस्थित रहे