पुलिस-प्रशासन द्वारा जिले में कानून व्यवस्था एवं लोकशांति बनाए रखने हेतु आदतन अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने की कार्यवाहियां लगातार की जा रही है। आपराधिक गतिविधियों में लगातार लिप्त रहने वाले बदमाशों के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार के प्रतिवेदन के आधार पर जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने एक आदतन अपराधिय को एक वर्ष के लिए जिलाबदर किया है। इस बदमाश को एक वर्ष के लिए बुरहानपुर एवं इसके निकटवर्ती जिले खंडवा, खरगोन, हरदा, बड़वानी की सीमा से बाहर जाने के आदेश दिए गए है।
अनावेदक
(1)सखाराम उर्फ तक्स्या पिता शंकर उर्फ कठा. उम्र 29 वर्ष, निवासी चारणवाडीग्राम सीवल, थाना नेपानगर, जिला बुरहानपुर।आरोपी वर्ष 2020 से आज तक मारपीट, लड़ाई -झगड़ा, अवैध हथियार रखना , बलवा हत्या का प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा,पहुंचाना सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान,आदिवासियों को लेकर धरना, रैली करना,आरोपी लगातार अपराध कर क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग करने पर उतारू रहता है। आरोपी पर थाना नेपानगर एवं फॉरेस्ट विभाग पर 13 अपराध पंजीबद्ध है |आरोपी पर 04 बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा चुकी है। इसके बावजूद अपराधिक कृत्यों में लिप्त रहने से उसके विरुद्ध 01 वर्ष के लिए जिलाबदर करने की कार्यवाही की गई है |