स्टेडियम पर गंदगी, शराब की बोतलों के कांच के टूकड़े बिखरे
बुरहानपुर। शहर की समाजसेवी संस्था ताप्ती सेवा समिति द्वारा बुधवार को संयुक्त जिला कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार को एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें सभी पदाधिकारियों ने शहर में नगर निगम के एक मात्र नेहरु स्टेडियम की अव्यवस्था पर चिंता जताई। ताप्ती सेवा समिति अध्यक्ष सरिता राजेश भगत ने बताया- सुबह शहर की महिलाएं, बच्चें और युवा नेहरु स्टेडियम पर बेहतर स्वास्थ्य व फिटनेस के लिए व्यायाम करने पहुंचते हैं, लेकिन प्रवेश द्वार से ही मवेशियों की गंदगी नजर आ रही है। अंदर प्रवेश करने पर असामाजिक तत्वों द्वारा फोड़ी गई शराब की कांच की बोतले के अवशेष मिलते है। ऐसे में महिलाओं, बच्चों और युवाओं को स्टेडियम पर उग आई जंगली झाडिय़ों के बीच से पैदल वॉक करना पड़ता है। ऐसे में कई बार जंगली कीट या जानवर के कांटने का डर बना रहता है। समिति की मांग करती हैं कि प्रशासन संज्ञान लेकर नगर निगम से स्टेडियम में उग आई जंगली झाडिय़ों की कटाई कराएं। आवारा मवेशियों के प्रवेश पर रोक लगाएं। असामाजिक तत्वों के प्रवेश, शराबखोरी, नशाखोरी पर प्रतिबंध लगाएं। स्टेडियम पर दो साल से रेत, गिट्टी का ढेर पड़ा हुआ है। जिससे महिलाओं, बच्चों को असुविधा हो रही है। तत्काल उसे भी हटवाया जाए। ज्ञापन सौंपने अध्यक्ष सरिता राजेश भगत के साथ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, अताउल्लाखान, प्रेमलता सकेल, वरिष्ठ शोभा लाल शर्मा, मंसूर सेवक सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।