पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने और प्रदेशभर में मीडिया सेंटर के लिए पत्रकार मुख्यमंत्री से भेंट करेंगे।
एसडीएम एवं सीएसपी ने पत्रकारों को संबोधित कर पत्रकारिता की बारीकियों पर प्रकाश डाला।
बुरहानपुर। यूनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाईजेशन, सशक्त पत्रकार समिति एवं राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस परमानंद गोविन्दजीवाला ऑडिटोरियम में भव्यता से मनाया गया है। सर्व प्रथम मां सरस्वती एवं माखन दादा के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया, तत्पश्चात् मंचासिन अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। जिसके बाद पत्रकार मनोज अग्रवाल ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह दिन देश में एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की उपस्थिति का प्रतीक है। प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया भी भारतीय प्रेस की गुणवत्ता की जांच करती है और पत्रकारिता गतिविधियों पर नजर रखती है। कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में शामिल हुए एसडीएम पल्लवी पौराणिक ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे बड़ी बात पत्रकारिता को जीवित रखना, क्योंकि यदि पत्रकारिता जीवित है, तो आप और हम जीवित है। उन्होंने कहा कि जितना महत्वपूर्ण है नंबरों के दौड़ में आगे बने रहना, उतना महत्वपूर्ण है पत्रकारिता को जीवित रखना। वहीं मुख्य अतिथि नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल ने भी पत्रकारों को संबोधित किया और कहा कि पुलिस और पत्रकार समाज के अभिन्न अंग हैं, जो कि लोगों को न्याय दिलाने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सोशल मीडिया आने से खबरों की सत्यता एक बड़ा चैलेंज हो गया है। हालाकि उन्होंने सोशल मीडिया का प्रभाव होना भी बताया। वहीं यूनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाईजेशन के प्रदेश अध्यक्ष रिज़वान अंसारी ने पत्रकारों को संबोधित कर कहा कि इस बार 16 नवंबर 2024 को भारत में 58वां राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पहली बार 1966 में मनाया गया था। इस अवसर पर फील्ड में एक्टिव टॉप ट्वेंटी पत्रकारों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों के लिए मीडिया सेंटर बनाने की घोषणा की थी, लेकिन वह पूरी नहीं हो पाई, जल्द ही वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलकर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने और मीडिया सेंटर बनाने को लेकर मांग की जाएंगी। वहीं राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के प्रदेश महासचिव तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने कहा कि पत्रकारों के सर्वांगीण विकास एवं उनके उत्थान के लिए कार्य करना ओर शासन से उनकी मांगे मनवाने हेतु सदैव प्रयासरत हैं।कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों का आभार संतोष चौधरी ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।