बुरहानपुर मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ऐतिहासिक यात्रा के अवशेष पुण्य स्मृति मे ” बुरहानपुर मे गांधी के पद चिन्ह ” का आयोजन आगामी 8 दिसम्बर 2024 को 11 सुबह बजे स्थानीय गांधी भवन मे सम्पन्न होगा l
संयुक्त राष्ट्र से मान्यता प्राप्त वैश्विक शांति संघठन गांधी ग्लोबल फेमिली की जिला ईकाई बुरहानपुर और स्थानीय संस्था गांधी शांति समिति के इस संयुक्त आयोजन की जानकारी देते हुये गांधी ग्लोबल फेमिली के तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया कि भारत के स्वतन्त्रता आंदोलन के दौरान 8 दिसम्बर 1933 को राष्ट्रपिता गांधी बुरहानपुर पधारे थे।
राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी जी ने बुरहानपुर के लोगो को राष्ट्रीय एकता, शांति, सौहार्द्र भाईचारा, सामाजिक समरसता और अस्प्रुश्यता के निवारण के लिए संदेश देकर आजादी के आंदोलन की अलख जगाई थी l
तफ्फजुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया कि महात्मा गांधी जी की इस ऐतिहासिक यात्रा की स्मृति मे एक गैर राजनीतिक कार्यक्रम गांधी के पद चिन्ह का आयोजन स्थानीय गांधी भवन मे 8 दिसम्बर को किया जायेगा जिसमे रामधुन व सर्व धर्म प्रार्थना होगी l
उन्होने बताया की उक्त कार्यक्रम गैर राजनीतिक आयोजन होने से उसमे सभी गांधी जनो के साथ शहर के सभी प्रबुद्ध गण मान्य नागरिक सांसद, विधायक, महापौर विभिन्न राजनीतिक दलो के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार, साहित्यकार ,शांति व सद्भाव के प्रेरक रचनात्मक कार्यकर्ता व सभ्रान्त नागरिकॊ को आमंत्रित किया गया है l