-7.2 C
New York
Sunday, December 22, 2024

Buy now

spot_img

ताप्ती सेवा समिति तैयारियों में जुटी, ताप्ती तट पर श्रमदान के लिए जुटे

  • 21 दिसंबर को ताप्ती महोत्सव अंतर्गत होगी ताप्ती मैया की महाआरती
    बुरहानपुर। 21 दिसंबर को ताप्ती महोत्सव के अंतर्गत सूर्य पुत्री ताप्ती मैया की महा आरती की जाएगी। जिसको लेकर संयुक्त तत्वाधान में ताप्ती महोत्सव एवं ताप्ती सेवा समिति तैयारियों में जुट गई है।
    मंगलवार को ताप्ती महोत्सव एवं ताप्ती सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने ताप्ती नदी के राजघाट पहुंचकर तैयारियों का श्री गणेश किया। आरती-पूजन कर श्रमदान की शुरुआत की। ताप्ती महोत्सव एवं ताप्ती सेवा समिति जिला अध्यक्ष सरिता भगत ने बताया- ताप्ती महोत्सव के अंतर्गत ताप्ती नदी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का आह्वान किया है। तैयारियों के मद्देनजर सभी सदस्यों ने ताप्ती नदी के राजघाट की सफाई की। 21 दिसंबर के आयोजन के निमंत्रण पत्र सभी जन सामान्य लोगों और गणमान्य नागरिकों को दिए जा रहे हैं। जिला संयोजक महेश खंडेलवाल अध्यक्ष सरिता भगत ने कहा- घाट पर देखने पर शहर का गंदा पानी और कचरा बेकार आ रहा है। जो पहले गंदा पानी छोटे पुल पर जाता था। उधर रास्ता बंद होने से घाटों पर आ रहा है। प्रशासन द्वारा जेसीबी लगाकर रास्ता क्लियर कर दिया जाए, जिससे गंदा पानी छोटे पुल तरफ डायवर्ट हो सकेगा। इस अवसर पर महाराज तपन पाठक, वरिष्ठ घनश्याम मालवीय, महेश खंडेलवाल, सरिता भगत, धर्मेंद्र सोनी, मोहन दलाल, अरुण जोशी प्रेमलता सकेल सहित अन्य उपस्थित रहे।
    200 मीटर की चुनरी ओढ़ाई जाएगी
    जिला संयोजक महेश खंडेलवाल एवं सरिता भगत ने बताया- इस बार 200 मीटर की चुनरी ओढ़ाई जाएगी। थालियां से आरती की जाएगी। अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाना है। हजारों की संख्या में दीपदान किया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles