सैफी गोल्डन जुबिली कादरिया महाविद्यालय, बुरहानपुर के वाणिज्य संकाय के विद्यार्थीयों का ठाकुर नवलसिंह शक्कर कारखाना झीरी में औधोगिक भ्रमण किया गया। जिसमें विभागाध्याक्ष प्रो. मोहम्मद शाकिर तिगाला व प्रो. रेहान शेख के नेतृत्व में कामर्स संकाय के 30 विद्यार्थियों ने सहभागिता कि है। शक्कर मिल अधिकारी श्री सतेन्द्र सिंह राजपुत द्वारा गन्ने से शक्कर बनने की पुरी प्रक्रिया विद्यार्थियों को बताई गई। श्री राजपुत ने बताया कि सहकारीता के क्षेत्र में नवलसिंह शक्कर कारखाना सभी मानको में श्रेष्ठ है। कारखाने के कारण क्षेत्र के गन्ना उत्पादक कृषको को अच्छा लाभ मिल पा रहा है। विद्यार्थियों ने जाना कि शक्कर कारखाने के मुख्य उत्पाद शक्कर के साथ-साथ उप-उत्पाद (बॉय प्रोड्क्टस) मोलीसीस व बगास भी होता है। बगास कॉपियाँ, ईट बनाने एवं जलाने के लिए होता है एवं मोलीसीस (गाद) का उपयोग मुख्य रूप से शराब बनाने मे होता है।
औधोगिक भ्रमण के महत्वपूर्ण एवं सफल आयोजन पर कादरिया एज्युकेशन सोसायटी के सचिव मुल्ला अली असगर टाकलीवाला सर ने विद्यार्थियों को शक्कर उत्पादन की प्रक्रिया देखने एवं समझने पर बधाई दी। डॉ. युसुफ तालिब एवं प्राचार्य प्रो. मो. इस्माईल सर ने वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों एवं स्टॉफ को शुभकामनाए दी व औधोगिक भ्रमण बहेतु सकारात्मक सहयोग के लिए ठाकुर नवलसिंह शक्कर कारखाना का धन्यवाद दिया ।