सैफी गोल्डन जुबली कादरिया कॉलेज बुरहानपुर की NSS इकाई एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वधान में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का अवसर पर जागरूकता एवं परिचर्चा के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्टाफ से प्रो. रेहान शेख, प्रो. शीतल सुगंधी एवं वामन प्रजापति ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर डॉक्टर तालिब युसूफ (डीन बुरहानी कॉलेज मुंबई) के मार्गदर्शन में माइक्रोबायोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी डिपार्मेंट द्वारा रक्त समूह परीक्षण भी किया गया। प्रबंधन समिति सचिव श्री मुल्ला अली असगर टाकलीवाला साहब ने एनएसएस इकाई के इस प्रयास की सराहना की एवं आगामी दिवसों में भी इस प्रकार के शिविर आयोजित करने हेतु प्रोत्साहन दिया एवं बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधन समिति के सदस्य श्री मंसूर सेवक जी द्वारा रक्तदान का महत्व बताते हुए छात्र-छात्राओं को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया गया। प्राचार्य श्री मोहम्मद इस्माइल सर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नियमित रक्तदान करने हेतु विद्यार्थियों को संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में महाविद्यालय से प्रो. निकहत अंसारी, प्रो. शगफीन मिर्जा, प्रो. मो. अजहरूद्दीन, प्रो. शाकिर तिगाला, प्रो. फरजाना अंसारी, श्री राम जाधव, याकूब बैग एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन व आभार एनएसएस इकाई प्रभारी प्रोफेसर अशोक जाधव ने किया। शासकीय जिला चिकित्सालय बुरहानपुर की ब्लड बैंक इकाई से पधारे श्री सुभाष चौहान, श्री विशाल जाधव एवं श्री पवन कसोदो ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।