निसरपुर :-धार जिले के कुक्षी तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम दोहद में बालाजी हनुमान धाम में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव चल रहा है जिसने ऐतिहासिक रूप ले लिया है जिसके अंतर्गत दाऊदी बोहरा समुदाई के कुक्षी से शेख इदरीस भाई साहब बुरहानी के मार्गदर्शन मे बोहरा समाज के युवाओ का प्रतिनिधि मंडल कार्यक्रम में पहुंचा जहा मंच पर विराजमान स्वामी श्री शांतिप्रिय दास जी से मुलाक़ात की व शाल श्री फल से उनका सम्मान किया इस अवसर पर हुसैन भाई टांडा वाला ने क्षेत्र मे जन कल्याण हेतु भव्य अस्पताल निर्माण के लिए बोहरा समुदाई व क्षेत्र की ओर से आपको साधुवाद प्रेषित किया और कहा की इस भव्य अस्पताल के निर्माण से आवागमन के साथ ही व्यापार मे भी उन्नति के नये आयाम खुलेंगे साथ ही कहा की दाऊदी बोहरा समाज हर समय समाज, क्षेत्र और देश की उन्नति के लिए आपके साथ खड़ा है स्वामी श्री शान्ति प्रिय दास जी ने अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा बोहरा समाज हमेशा ही उन्नति मे भागीदार रहता है और आपके आने से मेरे मन मे बहोत ही प्रसन्नाता हो रही है हम सब बस ऐसे ही साथ मिलकर आगे बढ़ते रहे ऐसी कामना करता हु
इस अवसर पर समाज से मुस्तुफा भाई मंडी वाला,हुसैन भाई कोठडा, हुसैन भाई टांडा हुसैन भाई पार्टी, अब्बास भाई मेडिकल , हसनैन भाई जाकिर, मोहम्मद भाई निसरपुर, मोहम्मदभाई हलवाई, अलिअसगर जाकिर, मोहम्मद भावरिया वाला उपस्थित रहे