बुरहानपुर नि.प्र.- साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न विषयों पर परीक्षा ली जाती है l इस परीक्षा में देश के लाखो बच्चे परीक्षा देते है l इसी परीक्षा के अंतर्गत बुरहानपुर जिले के संभ्रांत सोडावाला परिवार अली सोडावाला उर्फ़ अली हसन की लगातार अंग्रेजी विषय में गोल्ड मेडल व् प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर रहे है l अली सोडवाला बोहरा समाज की सक्रीय कार्यकर्ता ,जिले की वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगर निगम स्वच्छता ब्रांड अम्बेसेडर डॉ फौजिया सोडावाला के नाती एवं डॉ. सना सोडावाला के सुपुत्र है l अली अभी वर्तमान में कादरिया बुरहानी स्कूल में चौथी कक्षा में अध्यनरत है l अली को साइंस ओलंपियाड फाउंडे शन द्वारा लगातार 4 वर्षो से गोल्ड मैडल व् प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है l अली की इस उपलब्धि पर सोडावाला परिवार , कादरिया बुरहानी स्कूल प्रिंसिपल एवं समस्त स्टाफ , शोभा चौधरी , डॉ किरण सिंह , महेंद्र जैन , विवेक हकीम , सुनील सलुजा ,डॉ. हर्ष वर्मा ,कैलाश अग्रवाल ,हरिओम अग्रवाल, सुमेरा अली एवं अन्य समस्त जायंट्स व् जनजाग्रति संस्था के सदस्यों के साथ साथ सायकलवाला परिवार व् कई गणमान्य नागरिको व् समाजजनों ने आशीर्वाद, बधाई व् शुभकामनाये प्रेषित की l

