



सैय्यदना आली कदर मुफ्फदल सैफुद्दीन (त.उ.श) साहब के फरमान मुताबिक 50+ वर्ष पुरूष, 40+ वर्ष महिलाओ का हेल्थ से जुड़ी सभी जांच इस कैम्प के माध्यम से बहुत ही कम शुल्क पर की गई बड़नगर के पत्रकार इकबाल हुसैन जी ने बताया कि। इस कैम्प का आयोजन आमील साहब शेख ताहेर अली अब्दे अली उज्जैन वाला द्वार अनजुमने नजमी जमात कमेटी के सेकेट्ररी जुल्फिकार भाई मल्ला, डाक्टर ताहेर भाई सौदागर,डाक्टर नजर हुसैन नसीब, तालेबा कमेटी, बुरहानी गार्ड्स के मेम्बरो के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
इस केम्प में बहुत संख्या में बुजुर्गों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।