निसरपुर:- दाऊदी बोहरा संम्प्रदाय के धर्म गुरु श्री सैय्यदना मुफद्दल सेफुद्दीन साहब के निर्देशनुसार पक्षियों के शरक्षण को लेकर विश्वस्तरीय अभियान चलाया जा रहा है जिसमे सैय्यदना साहब की मंशा को लेकर कुक्षी शिया दाऊदी बोहरा समाज के आमिल सहाब शेख इदरीस भाई बुरहानी के मार्गदर्शन मे बर्ड फीडर का निशुल्क वितरण शेख शब्बर हुसैन उपाध्यक्ष नगर पालिका कुक्षी के फार्म हॉउस पर आयोजित शासकीय महा विधालय कुक्षी के छात्र छात्रा सम्मलेन मे किया गया जिसमे क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल की अध्यक्षता मे किया गया कार्यक्रम मे कॉलेज मे अध्ययनरत छात्र छात्राओं को करीब 153 बर्ड फीडर का वितरण किया गया इस अवसर पर विधायक बघेल ने सैय्यदना साहब की इस महत्वपूर्ण योजना की प्रसंसा करते हुए कहा की सैय्यदना साहब की हर योजना महत्वपूर्ण और जन कल्याण कारी होती है
और हम सब भी उनके इस नेक कार्य मे एक कदम आगे बढकर उनकी इस पक्षियों के सरक्षण की योजना मे भागीदार बने गर्मी का मौसम है और इस चिल चिलाती धुप मे हम अपनी अपनी छतो पर पक्षियों के लिए पानी भरकर अवश्य रखे और ये जो बर्ड फीडर बोहरा समाज द्वारा दिए जा रहे इन्हे अपने घर के आँगन मे अंनाज भर कर अवश्य टांगे इस अवसर पर कुक्षी समाज प्रमुख इदरीस भाई बुरहानी ने सैय्यदना साहब की लम्बी उम्र की कामना करते हुए कहा की हम सैय्यदना साहब के पैगाम को उनकी कल्याणकारी योजनाओं को आप सब के साथ मिल कर साकार करने जा रहे है और आने वाले दिनों मे और भी कार्यक्रम आयोजित कर बर्ड फीडर का निशुल्क वितरण किया जायेगा आप सभी के साथ के लिए आप सभी का आभार प्रेषित करते है इस अवसर पर कुक्षी दाऊदी बोहरा जमात सेकेट्री शेख शब्बर हुसैन जिन वाला , जनाब युसूफ भाई साहब, मुस्तुफा मंडी वाला,होजेफा वली, विधायक प्रतिनिधि सुदामा पाटीदार, हरीश सेन, पार्षद मुकेश बघेल, कनक मल सोनी, अजय डोड़वे, कुंदन शर्मा, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष रवि कोदर, राधेश्याम जिराती,शंकर सोलंकी डही, राजेंद्र डावर, कुक्षी प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता आदि के साथ कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे


